ग्राम रोजगार सेवक भर्ती का 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और इसके अनुसार सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त से लेकर 21 सितंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं।
ग्राम रोजगार सेवक की पोस्ट के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कुल 375 पदों पर करवाई जाएगी जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 239 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 136 पद बोर्ड ने निर्धारित किए हैं। इसमें दोनों प्रकार के उम्मीदवार निशुल्क ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें अपना आवेदन फॉर्म भरकर 21 सितंबर से पहले निर्धारित पत्ते पर भिजवाना होगा।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती आवेदन शुल्क
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसमें सभी श्रेणी के उम्मीदवार फ्री में अपना फॉर्म भर सकते हैं।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती आयु सीमा
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए आयु की गणना 1 अगस्त के आधार पर होगी और जो उम्मीदवार आरक्षित वर्गों से आते हैं उन्हें सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उसके पास आईटीआई, कंप्यूटर नॉलेज या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती चयन प्रक्रिया
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। इसमें उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
ग्राम रोजगार सेवक भर्ती आवेदन प्रक्रिया
ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर आवेदन ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरीके से चेक कर लेना है। उसके बाद ऑफलाइन आवेदन फार्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है।
अब आवेदन फार्म में अपनी निजी और अन्य जानकारी को सही-सही भरकर इसमें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को लगा देना है। आवेदन फार्म को भरने के बाद उसे एक लिफाफे में डालकर नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर लास्ट डेट से पहले स्पीड या डाक से भिजवा देना है।
Gram Rojgar Sevak Vacancy Check
आवेदन फॉर्म शुरू: 21 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करेंआवेदन फॉर्म: यहां से देखें