रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने वर्ष 2024 के अंतर्गत होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है यह परीक्षाएं असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) रेलवे पुलिस फोर्स सब इंस्पेक्टर (RPF SI) टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए आयोजित की जाएंगी इन सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है।
रेलवे ने इन चार प्रमुख भर्तियों के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं जो 25 नवंबर से 26 दिसंबर 2024 तक चलेंगी हम इस लेख के माध्यम सेडिटेल जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जिसे आप अंतिम तक ध्यान पूर्वक देख सकते हैं।
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा तिथि
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी यह भर्ती 18,799 पदों के लिए हो रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक स्वीकार किए गए थे यह परीक्षा रेलवे के संचालन में कुशल कर्मियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए है और इसमें तकनीकी एवं मानसिक क्षमता के परीक्षण शामिल होंगे।
रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा तिथि
RPF सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी इसके लिए आवेदन 15 अप्रैल से 15 मई 2024 तक भरे गए थे और परीक्षा स्टेटस 30 सितंबर को जारी कर दिया गया है यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जो भारतीय रेलवे की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं।
टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा तिथि
रेलवे टेक्नीशियन की परीक्षा 16 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी यह भर्ती 14298 पदों के लिए आयोजित हो रही है जिसके लिए आवेदन 9 मार्च से 8 अप्रैल 2024 तक लिए गए थे।
जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा तिथि
जूनियर इंजीनियर (JE) की परीक्षा 6 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी इसके लिए आवेदन 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक किए गए थे यह परीक्षा विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।
रेलवे की चार बड़ी भर्तीयों का एग्जाम कैलेंडर यहां से डाउनलोड करें